शिविरों में 619 रोगियों को दिया परामर्श

( 4423 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 18 15:05

राजसमंद | राजस्व लोक अदालत के तहत न्याय आपके द्वार शिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों में स्वास्थ्य सजगता के साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम की गतिविधियों का निशुल्क परामर्श और उपचार दिया जा रहा है। टीबी रोगियों के बैंक खाता संख्या, आधार नंबर प्राप्त किए जा रहे हैं। जिले में अब तक साकरड़ा, बोरवा, मियाला, गंवार, सायों का खेड़ा, पीपली अहिरान, मोही, सेवंत्री, सेमल में शिविरों में 47 ग्राम स्वास्थ्य और स्वच्छता समिति के 345 सदस्यों ने 4706 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 3409 तंबाकू उपभोगियों को तंबाकू छोड़ने का परामर्श दिया। वहीं पीएचईडी विभाग और ग्राम पंचायत की 11 सार्वजनिक टंकियों की सफाई कर क्लोरीनेशन का काम किया। शिविर में 619 रोगियों को निशुल्क परामर्श एवं उपचार दिया।सीएमएचओ डॉ. पंकज गौड़ ने बताया की आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम शिविर दिवस के दो दिन पहले से ही गांव में ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठक कर सदस्यों का स्वास्थ्य विषय पर आमुखीकरण कर रही हैं। दूसरे दिन घर-घर सर्वे कर बुखार, स्वाइन फ्लू, उल्टी दस्त, पीलिया, लू तापघात, कुष्ठ, टीबी के रोगियों की पहचान कर रही है और घरों में टंकी, कूलर, परिंडे, गमले आदि में लार्वा चैक करने के साथ ही लोगों को लार्वा के बारें में बताया जा रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.