क्वार्टर फाईनल मुकाबले शुरू

( 16274 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 18 08:05

इन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप - 2018 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाईनल मुकाबले शुरू, मनन और कैलाश मेडिकल ने मारी बाजी

 क्वार्टर फाईनल मुकाबले शुरू उदयपुर। शहर के फिल्ड क्लब मैदान पर लक्ष्मी पब्लिसिटी और कैंडिड फिल्म, मुम्बई की और से हो रहे एन्टरप्रेन्योर क्रिकेट कप - 2018 मे मुकाबले अब और भी कड़े होते जा रहे है। टूर्नामेंट अब क्वार्टर फाईनल लेवल तक पहुच चूका है और पिछले 8 दिनों मे विजेता रही टीमों के बीच क्वार्टर फाईनल मैच के मुकाबले गुरूवार से शुरू हो गए।

खेल आयोजक कैलाश मीणा ने बताया कि गुरूवार को पहला क्वार्टर फाईनल मैच मनन होली-डे और जीएनआर कॉल्ट्स गुजरात के बीच खेला गया। जेएनआर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन का स्कॉर बनाकर ऑल आऊट हो गई वहीं मनन होली-डे की टीम ने जीएनआर को पछाडते हुए 7 विकेट से मैच अपने कब्जे मे किया।

आयोजक विकास जोशी ने बताया कि दूसरा क्वार्टर फाईनल मैच कैलाश मेडिकल और जयपुरीया क्रिकेट क्लब, जयपुर के बीच हुआ जिसमे जयपुरीया क्रिकेट क्लब की टीम 102 रन बनाकर ऑल आऊट हुई वहीं अपने शानदार फोम से मैच जीतती आ रही कैलाश मेडिकल की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

टूर्नामेंट आयोजन समिति सदस्य राजू माली ने बताया कि गुरूवार को हुए क्वार्टर फाईनल मैचेस मे मनन होली-डे के आकाश गोटेल द्वारा शानदार गैदबाजी करते हुए 19 रन देकर 5 विकेट लेने और कैलाश मेडिकल के उम्मेद मीणा को 16 रन देकर 2 विकेट लेने पर ट्राफी समारोह के अतिथि सीपीएस स्कूल की निदेशक अल्का शर्मा एवं अंडर -14 स्कूल क्रिकेट टीम कोच विनय जोसफ ने मैन ऑफ द मैच की ट्राफी से नवाजा।

आज इन टीमों मे होगा मुकाबला

टूर्नामेंट कॉडिनेटर विधि डूँगरपुरीया ने बताया कि क्वार्टर फाईनल मैचेस की श्रृँखला मे शुक्रवार को पहला मैच बी.एन. क्रिकेट एकेडमी और भीलवाड़ा बिसन्स के बीच एवं दूसरा मैच स्पार्टन क्रिकेट टीम और वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.