कॅरियर मार्गदर्शन से मिलेगी जीवन को नई दिशा

( 33144 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 18 15:05

कॅरियर मार्गदर्शन से मिलेगी जीवन को नई दिशा उदयपुर। आईएएस, आरएएस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एमबीए, बैंकिंग सेक्टर, क्लेट, चॉटर्ड अकाउंटेंट आदि की तैयारी कर रहे होनहार विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए चित्तौडा जैन विकास संस्थान की ओर से कॅरियर मार्गदर्शन मोटिवेशनल सेमिनार कॅरियर कन्वेंशन रविवार 6 मई को टाउन हॉल स्थित सुखाडिया रंगमंच पर होगा। इस सेमिनार में कई नामी विषय विशेषज्ञ अपने अनुभव तो साझा करेंगे साथ ही, परीक्षाओं की तैयारी के तरीकों व विविध आयामों पर भी विस्तृत व्याख्यान देंगे। सेमिनार में प्रवेश एंट्री पास से होगा। रजिस्टेशन 6 मई को प्रातः 7.30 से 8.30 बजे तक सुखाडिया रंगमंच पर ही होंगे।
चित्तौडा जैन विकास संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप सेलावत ने बताया कि आयोजन के मुख्य संयोजक सोहन जावरिया, मुख्य परामर्शक खूबीलाल अदवासिया, महामंत्री नाथूलाल विदाला, मंत्री प्रवीण अदवासिया, रमेश जावरिया, एमडीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र सोमानी, ओम चित्तौडा, निर्मल मालवीय, राजेश चित्तौडा एवं अजीत करमावत के निर्देशन में शिविर की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन में 1॰॰॰ से 12॰॰ विद्यार्थियों के भाग लेने की उम्मीद है। मुनि धैर्यसागरजी महाराज, मुनि प्रबल सागरजी महाराज की पे*रणा से हो रहे इस आयोजन में सुबह 9.30 बजे से 2 बजे तक होगा। इसमें विशेषज्ञ प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना कॅरियर संवारने और फिर देश की सेवा का जज्बा रखने का मनोभाव जगाएंगे।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि जिला कलेक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल होंगे। समारोह गौरव पूर्व जिला प्रमुख छगनलाल जैन होंगे। समारोह की अध्यक्षता शांतिलाल वेलातव करेंगे। मुख्य अतिथि समाजसेवी पंकज पाडलिया, विशिष्ट अतिथि उद्यमी केसूलाल मालवी, डालचंद भामावत, राजेंद्र करोत, गजेंद्र चुण्डावत होंगे। समारोह में स्वामीवात्स्लय के लाभार्थी राजेश पुत्र खूबीलाल अदवासिया, धूलचंद-मोतीदेवी विरमोत एवं अल्पाहार लाभार्थी सुंदरदेवी-भंवरलाल ककावत होंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.