एम.एम.पी.एस. में रिमाउन्ट वेटेनरी कार्पस एनसीसी का आगाज

( 16643 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 18 09:05

एम.एम.पी.एस. में रिमाउन्ट वेटेनरी कार्पस एनसीसी का आगाज उदयपुर । महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में इस सत्र से प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी आर एन्ड वी. एनसीसी में कैडेट्स की भर्ती हेतु विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें कर्नल जे. पी. सिंह, ग्रुप कमान्डर, एनसीसी, उदयपुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एनसीसी को राष्ट्र की सेवा एवं स्वयं के सर्वागिण विकास का एक सहज मार्ग बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को ‘मैं व मेरा राष्ट्र श्रेष्ठ है‘ की भावना से सरोबार कर दिया।
कर्नल वसंत आर. बल्लेवार, कमान्डिग आफिसर २ राज. आर एन्ड वी. एनसीसी नवानिया ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी जीवन में अनुशासन एवं परिश्रम का महत्व बताया तथा सभी को एनसीसी में अपना नामांकन कराने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्राचार्य संजय दत्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा विद्यालय में संचालित एनसीसी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं अतिथियों को स्मृति चिह्न भेट किये। कार्यक्रम का संचालन कैडेट अनन्या गनोत्रा ने किया तथा संयोजन मोनिका सेठ, सेकन्ड ऑफिसर एवं गुमान सिंह शेखावत, केयरटेकिंग ऑफिसर ने किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.