एम.एम.पी.एस. में इंटाक का सम्मान समारोह

( 7975 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 18 09:05

एम.एम.पी.एस. में इंटाक का सम्मान समारोह उदयपुर । इन्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट अन्ड कल्चरल हेरिटेज (इंटाक) द्वारा महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री एस.के.वर्मा, रीजनल कन्विनर, श्री बी.पी. भटनागर, कन्विनर इंटाक उदयपुर चेप्टर एवं पूर्व वॉइस चान्सलर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर एवं सुशील दशोरा का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय दत्ता ने इको फ्रेन्डली पुष्प गुच्छ देकर किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की इंटाक क्लब अध्यक्षा श्रेष्ठा शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा विरासत संरक्षण हेतु सत्र पर्यन्त किये गये कार्यों का प्रतिवेदन पेश किया तथा विद्यार्थियों द्वारा किये गए शोध जिसमें श्रेष्ठा शर्मा एवं हिमांशी सिंह राव द्वारा उदयपुर कि बावडीयों एवं उनके महत्व पर बनाई लघु फिल्म का प्रदर्शन किया तथा निलय त्रिवेदी एवं आदित्य सिंघवी ने सांझी कला पर अपना शोध पत्र पढा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री एस. के. वर्मा ने विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय दत्ता, क्लब प्रभारी अध्यापिका श्रीमती प्रतिमा पालीवाल एवं छः विद्यार्थियों को उनके द्वारा विरासत संरक्षण हेतु किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों एवं अधिकाधिक विद्यार्थियों को इस सदकार्य के प्रति प्रेरित करने पर मुख्य निदेशक की ओर से जारी सम्मान पत्र एवं वरीयता प्रमाण पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में क्लब सदस्यों द्वारा पर्यावरण एवं जीवन्त विरासत के संरक्षण विषय पर प्रदर्शनी भी लगायी गयी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.