एमएमपीएस में हुई देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा

( 11664 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 18 17:04

एमएमपीएस में हुई देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा उदयपुर, यहां सिटी पैलेस परिसर स्थित महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल के मोती महल में रविवार को वैदिक रीति-रिवाज एवं पूजन के बाद नवनिर्मित मंदिर में श्री गणेशजी, श्री सरस्वतीजी एवं श्री लक्ष्मीजी की मूर्तियां स्थापित की गई। स्कूल के प्राचार्य संजय दत्ता ने बताया कि गत शुक्रवार से मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना को लेकर शुरू हुए वैदिक पूजन एवं हवन को रविवार को मध्यान्ह में पूर्णाहुति दी गई।
समारोह में विद्यादान ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड, उनकी धर्मपत्नी विजयाराजे कुमारी मेवाड, ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड, उनकी पत्नी निवृत्ति कुमारी मेवाड एवं उनकी पुत्री मोहलक्षिका कुमारी मेवाड उपस्थित थे। हवन में उपस्थित जनों ने पूर्णाहुति दी। पंडितों एवं कर्मांत्रियों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य मूर्तियों की स्थापना के पश्चात कलश, ध्वजादण्ड भी स्थापित किया गया। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास ही विधि-विधानपूर्वक हुए प्राण-प्रतिष्ठा लोकार्पण आयोजन से संबंधित शिलालेख भी लगवाया गया। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों के अतिरिक्त स्कूल का स्टाफ मौजूद था।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.