समर कप फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता (बिलो १७०० रेटिंग) ८ मई से

( 3569 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 18 11:04

चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में चेस इन लेकसिटी समर कप फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता, बिलो १७०० रेटिंग ८ मई से भण्डारी दर्शक मण्डप गाँधी ग्राउंड मे आयोजित होगी। चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि ३ दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि तीन लाख रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः ३१,००० रू., २०,००० रू., १०,००० रू. सहित प्रथम २० स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। साथ ही विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर ५, ७, ९, ११, १३ और १५ आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं के लिए पुरस्कारों में फीडे रेटिंग १५०० से कम विजेता को २०,०००/- रूपये, फीडे रेटिंग १३०० से कम विजेता को १५,०००/- रूपये, फीडे रेटिंग ११०० से कम व अनरेटेड विजेता को १०,०००/- रूपये का नकद पुरस्कार व ट्राॅफी जिनकी कुल संख्या १०९ प्रदान की जायेगी। अभी तक उक्त प्रतियोगिता में २०० खिलाडीयों का पंजीयन हो चुका है जिसमें से १२५ से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाडी है। उपाध्यक्ष डॉ. ओम साहु ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न करीब २५ राज्यों, प्रशासनिक सेवाओ के अलावा नेपाल से खिलाडी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाडीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाडी हिस्सा लेंगे जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढायेंगे साथ ही अनरेटेड खिलाडीयों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा। शहर के इच्छुक खिलाडी, विद्यालय व महाविद्यालय अपनी प्रविष्टी लखारा चौक स्थित चेस इन लेकसिटी कार्यालय में करा सकते है। शहर के प्रतिभागियों के लिए आयोजकों के द्वारा निःशुल्क लंच की व्यवस्था की गई है। शीघ्र ही उक्त प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी आयोजन समिती द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.