रेन्शी मुकेश बने प्रथम श्रेणी के जज

( 6582 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 18 19:04


उदयपुर। लेकसिटी के रेन्शी मुकेश कुमार सुखवाल कराटे एसोसिएशन द्वारा नईदिल्ली में आयोजित जज(ए)कुमिते परीक्षा में उतीर्ण हो कर ऑल इंडिया यो-शाई-गो-जू-रियू कराटे फेडरेशन के प्रथम श्रेणी के जज की प्रथम श्रेणी जज कर रा६ट्रीय स्तर पर एक उपलब्धि हासिल की है। इस परीक्षा में देशभर से 80 प्रतियोगियों ने भाग लिया था।
शान्दाए मोनिका प्रजापत ने बताया कि ऑल इंडिया यो-शाई-गो-जू-रियू के रा६ट्रीय अध्यक्ष एवं लियो माशर्ल आर्ट्स एकेडमी के निदेशक सुखवाल यह परीक्षा उतीर्ण कर ऑल इंडिया यो-शाई-गो-जू-रियू कराटे फेडरेशन के प्रथम श्रेणी के जज बनने का गौरव हासिल किया। परीक्षा प८चात आयोजित समारोह में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव शहान भरत शर्मा ने सुखवाल को प्रशस्ति पत्र् प्रदान कर सम्मानित किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.