MPUAT:विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

( 3987 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 18 12:04

 MPUAT:विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत
उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों ने राष्ट्र स्तर की वाद विवाद प्रतियोगिता में उपविजेता रह कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय द्वारा 16-17, अप्रेल 2018 को अखिल भारतीय सर् सैयद मेमोरियल वादविवाद प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया था जिसमे देश के 35 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया।
विश्विद्यालय की छात्र कल्याण निदेशिका डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में एमपीयूएटी के चार विद्यर्थियों ने दो भाषाओं में भाग लिया। वाद विवाद का विषय " वैश्वीकरण पूंजीवाद के विश्वव्यापिकरण है " रखा गया था। डॉ सिंह ने बताया कि हिंदी भाषा मे विषय के विपक्ष में गृह विज्ञान महाविद्यालय की पी. एचडी. छात्रा कु. तनुजा जकारिया ने और सीटीएई के खनन विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र हरेंद्र कुमार ने हिंदी भाषा मे विषय के पक्ष में अपने विचार रखे और प्रतियोगिता में उपविजेता रहे। शुक्रवार को सीटीएई के अधिष्ठाता डॉ. एस एस राठौर एवं गृह विज्ञान की अधिष्ठता डॉ शशि जैन व विश्विद्यालय की वरिश्ठ अधिकारियों की समिति की उपस्थिति में प्रो. उमा शंकर शर्मा,कुलपति एमपीयूएटी ने विजेता विद्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों ने देश मे एमपीयूएटी का नाम रोशन किया है यह हम सब के लिये गर्व की बात है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.