आयोग अध्यक्ष ने ली सभी स्थानीय निकायों के अधिकारियों की बैठक

( 6577 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 18 10:04

सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य सुरक्षा परीक्षण समय-समय पर कराये-आयोग अध्यक्ष

कोटा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को नगर निगम स्थित सभागार में आयोग द्वारा वांछित सूचनाओं, सफाई कर्मचारी समस्याओं, दैनिक सफाई की कार्य प्रणाली एंव सफाई कर्मचारी भर्ती आदि विषयों के संबन्ध में जिले की स्थानीय निकायों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपायुक्त नगर निगम श्वेता फगेड़िया, उप सचिव यूआईटी कीर्ती राठौऱ, ।ब्म्ड कलेक्ट्रेट दुर्गाशंकर, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य, सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नारायण डांगोरिया, नगर पालिका इटावा अध्यक्ष धर्मेन्द्र आर्य एंव अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका कैथून, सांगोद, रामगंजमण्डी व इटावा उपस्थित रहे।
आयोग अध्यक्ष ने एजेण्डावार बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये। उन्होंने सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य सुरक्षा परीक्षण समय-समय पर कराये जाने हेतु जिले की नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देा दियेे। मेडिकल शिविर आयोजित कर सफाई कर्मचारियो के स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं मेन्यूअल स्केवेन्जर्स का सर्वे कराने हेतु शिविर लगाया जाये। इस पर सभी नगर निकायों एवं नगर निगम द्वारा शीघ्र शिविर लगाने हेतु आश्वस्त किया गया।
स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक ने बताया कि आयोग अध्यक्ष ने स्वच्छकारों व परम्परागत सफाई कर्मी परिवारों के अध्ययनरत बालक/बालिकाओं के लिए कोटा में छात्रावास हेतु भूमि आरक्षित किये जाने के संबन्ध में नगर विकास न्यास द्वारा भूमि आरक्षित करने की सहमती व्यक्त की गई।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.