पीटीएस का दीक्षान्त परेड समारोह सम्पन

( 3387 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 18 09:04


झालावाड़ पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, झालावाड़ के आरक्षी प्रशिक्षु बैच सं. 13 का दीक्षान्त परेड समारोह शुक्रवार को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (रेल्वेज) राजस्थान जयपुर, निवासराव जंगा के मुख्य आतिथ्य में परेड ग्राउण्ड पीटीएस झालावाड़ में सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि निवासराव जंगा ने कहा कि जिस निष्ठा, ईमानदारी और जज्बे से सेवा करने की नव नियुक्त कांस्टेबल्स ने शपथ ली है। यह निष्ठा और जज्बा जब तक हम पुलिस सेवा में हैं तब तक बना रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल की संख्या पुलिस महकमे में करीब 90 प्रतिशत होने के कारण उनकी बड़ी महत्ता है। उन्होंने नव नियुक्त सभी आरएसी व एमबीसी के 85 रिक्रूट कांन्स्टेबल्स को पुलिस महकमे में सम्मिलित होने पर बधाई देते हुए पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता के साथ कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आरएसी व एमबीसी के रिक्रूट कान्स्टेबल्स का प्रशिक्षण पूर्व में राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर में दिया जाता आ रहा है। किन्तु अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर द्वारा प्रथम बार पुलिस ट्रेनिंग स्कूल झालावाड़ को आरएसी के नवनियुक्त रिक्रूट कान्स्टेबल्स को प्रारम्भिक प्रशिक्षण दिए जाने हेतु चयनित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा रिक्रूट कान्स्टेबल्स की परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पार्स्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व कम्पनी कमाण्डर सोजीलाल ने किया। इस दौरान नव नियुक्त कांस्टेबल्स को पीटीएस झालावाड़ के उपनिरीक्षक सैय्यद मोहम्मद हुसैन ने शपथ दिलाई। समारोह में हैड कांस्टेबल रूपनारायण के नेतृत्व में बैण्डवादन भी किया गया। पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के कमाडेन्ट किशोरीलाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि रिक्रूट कान्स्टेबल्स के 13वें बैच का प्रशिक्षण 22 मइर्, 2017 को प्रारंभ हुआ। इस दौरान विभिन्न विषयों में 36 सप्ताह का आधारभूत प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षणार्थी कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिज्ञा लेकर गौरवशाली राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल का हिस्सा बन राष्ट्र सेवा करेंगे। हथियार खोलकर जोड़ने का किया प्रदर्शन आंखों पर पट्टी बांधकर रिक्रूट कान्स्टेबल्स ने हथियार (एके 47) को खोलकर 20-26 सैकण्ड में पुनः जोड़ने का अद्भुत प्रदर्शन किया । इसका उद्देश्य यह था कि अंधेरा होने पर भी जवान अपने लक्ष्य से न चुकें। प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कांस्टेबल्स सम्मानित समारोह में प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में इण्डोर प्रथम में 8वीं बटा. आरएसी आईआर दिल्ली के महेश कुमार बेल्ट नं. 273, फायरिंग प्रथम में हाड़ी रानी महिला बटा. अजमेर के धर्मेन्द्र कुमार बेल्ट नं. 395, आउटडोर प्रथम में 14वीं बटा. आरएसी पहाड़ी भरतपुर के मदनलाल बेल्ट नं. 948 को मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (रेल्वेज) राजस्थान जयपुर, निवासराव जंगा द्वारा सम्मानित किया गया। मंच संचालन गोपाल कृष्ण दुबे ने किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.