23 अप्रेल को तीन गांवों में चलेगा मिशन इन्द्रधनुष,

( 2039 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 18 09:04

बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगाएगें टीके

कोटा भारत सरकार के ग्राम स्वराज अभियान के तहत 23 अप्रैल को जिले की खैराबाद पंचायत समिति के तीन गांव शहरावदा, ढींगसी और लक्ष्मीपुरा में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का विशेष चरण आयोजित होगा। इन तीनों गांवों में चिकित्सा विभाग की ओर से नियमित टीकाकरण से वंचित एवं छूटे हुए जन्म से दो वर्ष तक की आयु के बच्चों और गर्भवती महिलाओें को आवश्यक टीके लगाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्धेश्य पूर्ण टीकाकरण को दिसम्बर 2018 तक 90 फीसदी तक करने का है। आरसीएचओ डॉ एमके त्रिपाठी ने बताया कि तीनों चयनिव गांवों में 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चत करने के लिए संबधित बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी और एलएचवी को इन तीनों गांवों में 2 वर्ष की आयु तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का हैड काउन्ट सर्वे का सत्यापन, लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट तैयार करने, टीकाकरण सत्र हेतु उपयुक्त स्थल का चयन, प्रचार प्रसार एवं आईईसी सामग्री के प्रदर्शन के निर्देश दिये गए हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.