एमबीएस का औचक निरीक्षण

( 2293 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Apr, 18 20:04

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने किया एमबीएस का औचक निरीक्षण स्वच्छता एवं शुद्ध पेयजल के दिये निर्देष


डॉ.प्रभात कुमार सिंघल/कोटाअतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती प्रियंका गोस्वामी ने शुक्रवार को महाराव भीमसिंह चिकित्सालय का चिकित्साधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के न्यूरो वार्ड, इमरजेंसी मेडिसीन वार्ड, मेल सर्जिकल वार्ड सहित अनेक वार्डों में जाकर भर्ती रोगियों एवं तिमारदारों से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि की भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा अधीक्षक को आवष्यक दिशा-निर्देष प्रदान किये। उन्होंने स्वच्छता पर विषेष ध्यान रखने और दिन में कम से कम 2 बार प्रत्येक वार्डो में साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए परिसर में लगे वाटर कूलरों की मरम्मत करवाकर शीघ्र चालू कराने के निर्दंेश दिये ताकि मरीजों को ठण्डा एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने अधीक्षक को कहा कि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का रोगियों को हर हाल मेें लाभ मिले इसके लिए आवष्यक प्रबंध किये जायें। उन्होंने लू एवं तापघात व अन्य मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालयों पर संबंधित दवाईयांे की पर्याप्त उपलब्धता रखने एवं जरूरत पडने पर अतिरिक्त काउन्टर लगाने के भी निर्देष दिये। उन्हांेंने प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भिजवाने की भी बात कही। कूलरों को शीघ्र करें दुरूस्त अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के अधीक्षक को विभिन्न वार्डो में लगे कूलरों की जानकारी प्राप्त करने पर एमबीएस के अधीक्षक पी.के.तिवारी ने बताया कि चिकित्सालय में लगभग 130 कूलर हैं जिनमें से संवेदक द्वारा अभी तक 94 कूलरों को ठीक करवाया जा चुका है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने संवेदक को शेष कूलरों को तत्काल दुरूस्त करवाकर उनमें जाली लगाकर पानी भरने हेतु भी कर्मचारी की डयूटी लगाकर इसकी मॉनीटरिंग कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय में जहां मरीजों की जांच के सेम्पल लिये जाते हैं वहां पर पीडब्ल्यूडी के माध्यम से छाया-पानी की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महिला वार्ड में रोगी के साथ एक ही महिला परिजन को वार्ड में रहने की अनुमति प्रदान की जाये जिससे असुविधा का सामना नहीं करना पडे। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक सहित नर्सिग इंचार्ज एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.