उज्ज्वला दिवस पर वंचितों को मिलेंगे गैस कनेक्शन

( 15217 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Apr, 18 20:04


बूंदी/सामाजिक समरसता, ग्रामीण व्यक्तियों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने, राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों तथा पंचायतीराज सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित 'ग्राम स्वराज अभियानÓ के बीच 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
उज्ज्वला दिवस के अवसर पर जिले की 15 एलपीजी गैस एजेंसियों द्वारा विभिन्न गांवों एवं स्थानों पर शिविर लगाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण से शेष लाभार्थियों को कनेक्शन वितरित किए जाएंगे। साथ ही एलपीजी के लाभ, सुरक्षित उपयोग, आर्थिक एवं स्वास्थ्य से संबंधित फायदों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि 20 अप्रैल को अरूण गैस एजेंसी बूंदी द्वारा ठीकरदा, गायत्री गैस एजेंसी द्वारा माटूंदा पंचायत भवन, अमर शहीद गैस एजेंसी द्वारा मण्डावरा, गुरूनानक गैस एजेंसी तालेड़ा द्वारा तालेड़ा पंचायत समिति के सामने, हिण्डोली इण्डेन गैस एजेंसी हिण्डोली द्वारा अटल सेवा केन्द्र हिण्डोली, काप्रेन गैस एजेंसी कापरेन द्वारा केशवरायपाटन, नैनवां इण्डेन गैस एजेंसी नैनवां द्वारा नैनवां, गणपति एचपी गैस एजेंसी खटकड़ द्वारा खटकड़, आभा गैस एजेंसी केशवरायपाटन द्वारा इम्मानुएल स्कूल के समीप केशवरायपाटन, आदिनाथ एचपी गैस एजेंसी सुमेरगंज मण्डी द्वारा सुमेरगंजमण्डी में शिविर लगाए जाएंगे।
इसी तरह हस्ती एचपी गैस एजेंसी देई द्वारा बांसी रोड़ देई, स्वास्तिक गैस एजेंसी लाखेरी द्वारा ई-14 गणेशनगर लाखेरी, बालाजी एचपी गैस एजेंसी द्वारा बूंदी का गोठड़ा, एचपी गैस एजेंसी सथूर द्वारा सथूर तथा सोनू एचपी गैस एजेंसी झालीजी का बराना द्वारा झालीजी का बराना में शिविर आयोजित कर गैस कनेक्शन वितरित किए जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.