८८ वीं जन्म जयंती का आयोजन आज

( 9080 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Apr, 18 10:04


सेक्टर ११ उदयपुर स्थित श्री भक्ति प्रेम पद्म श्वेताम्बर जैन चैरिटेबल सेवा संस्थान एवं श्रीमती मानबाई मुरडिया हॉस्पिटल के संस्थापक आचार्यदेव श्रीमद विजय पद्मप्रभ सूरीश्वर जी महाराज साहेब जी की ८८ वीं जन्म जयंती संस्थान के स्थापना दिवस के साथ दिनांक २१ अप्रैल २०१८ को धूमधाम के साथ आयोजित किया जायेगा। संस्थान के ट्रस्टी डॉ ललित मुरडिया ने बताया कि इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव को समर्पित पद्मप्रभधाम पालीताणा में पांच दिवसीय पचाह्विक महोत्सव भी आयोजित हो रहा है। वंही झारखंड स्थित पूज्य गुरुदेव द्वारा संस्थापित श्री धर्म मंगल जैन विद्यापीठ में भी उनकी स्मृति में पिछडे लोगों के लिए उनके द्वारा किए गए कल्याणकारी अनेकों कार्यों के लिए धूमधाम के साथ जन्म जयंती मनाई जा रही है। उदयपुर पूज्य गुरुदेव का जन्म स्थान रहा है एवम अपनी उन्होंने मातृभूमि के ऋण को अदा करने के उधेश्य से यंहा अपनी मातृश्रीमती मानबाई मुरडिया के नाम का एक चिकित्सालय एवं एक समाजोपयोगी बहुधेश्यीय भवन की स्थापना की थी। डॉ मुरडिया ने बताया कि २१ अप्रैल २०१८ को संस्थान का स्थापना दिवस, निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श शिविर, गुणानुवाद सभा एवं श्री पंच कल्याणक पूजन का आयोजन किया जायेगा। समस्त आयोजन श्री पद्म प्रभ सूरी भवन एवं श्रीमती मानबाई मुरडिया शांतिराज हॉस्पिटल सेक्टर ११ में आयोजित किये जायेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.