सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अफसर

( 3831 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 18 13:04

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अफसर हरिओम गुर्जर हर मुद्दे पर लिखते हैं सच के डी अब्बासी कोटा अप्रैल कोटा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अफसर सहायक निदेशक हरिओम गुर्जर अपनी नोकरी हो या ज्वलंत समस्या हो बिल्कुल इमानदारी से निभाते हैं उनकी बेबाक लेखनी और सच बोलने की आदत ज्यादतर लोगों को भाती है जिस दौर में आम आदमी सच बोलने से डरता हो की कहीं सच बोलने पर कोई आफत ना आ जाए उस दौर में हरिओम गुर्जर सच लिखने और सच बोलने में नहीं डरते इस दौर में सच बोलना उनकी बहादुरी का ही काम है हरिओम गुर्जर ड्यूटी पर सही समय पर पहुंचते हैं ईमानदारी से पूरा काम करने के बाद ही घर पर लौटते हैं वह देश की ज्वलंत समस्याओं पर भी बिल्कुल इमानदारी सही बात को लिखते हैं उनकी लेखनी काफी पैनी है यह बात अलग है कि उनकी इस लेखनी से बहुत से लोग परेशान भी होते होंगे क्योंकि सच हर आदमी को अच्छा नहीं लगता उनकी कई रिपोर्टो का पढ़ा गया जिसमें सच्चाई साफ नजर आती हे चाहे वह आसिफा की रिपोर्ट हो या तोगड़िया पर लिखी अपनी बात ।हरी ओम गुजर्र एक मिलान सार अफसर हे जो इनसे एक बार मिल लेता हे वह् इन्हें हमेशा याद रखता हे। सहयक निदेशक हरी ओम गुजर्र मदद करने में भी पीछे नही रहते हे वह् समय समय पर लोगो की मदद भी करते हे उनके कार्यलय के कर्मचारी भी उनसे खुश नजर आते हे सहयक निदेशक हरी ओम गुजर्र अपने कार्यलय के कर्मचारियों को भी एक समान रखते हे और सभी कर्मचारियों से समान प्यार करते हे उनकी ईमानदार का ही सिला हे की सब उनको प्यार करते हे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.