एम. ए. हुसैन फतहसागर पाल पर बनाएंगे 130 फिट लम्बी पेंटिंग

( 8980 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 18 12:04

एम. ए. हुसैन फतहसागर पाल पर बनाएंगे 130 फिट लम्बी पेंटिंग वर्ल्ड आर्ट डे पर नरेटिव मूवमेंट पांडिचेरी की ओर से पूरे विश्व के ख्यातनाम चित्रकारों को साथ लेकर द वर्ल्ड कंटेम्पररी वेव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में उदयपुर के एम. ए. हुसैन भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए फतहसागर पाल पर मेवाड़ आर्ट गैलरी के पास की करीब 130 फिट लंबी दीवार पर भारतीय संस्कृति, मेवाड़ की गवरी, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या रोकने सहित कई मुद्दों को अपनी कुंची से उकेरेंगे। हुसैन ने बताया कि इस विश्वस्तरीय आयोजन में पूरे विश्व के 300 जाने - माने चित्रकार अपने- अपने देश मे विभिन्न मुद्दों और थीम पर पेंटिंग्स बनाएंगे । इन सभी पेंटिंग्स के पूरा होने के बाद सभी पेंटिग्स के फोटोग्राफ से नरेटिव मूवमेंट द्वारा बुक प्रकाशित कि जायेगी, जिसे विश्व के प्रसिद्ध आर्ट म्युजियम्स में रखा जाएगा। हुसैन ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे से देर शाम तक वो फतहसागर की पाल पर पेंटिंग करेंगे साथ ही उन्होंने युवा चित्रकारों को भी अपने साथ इस लाइव पेंटिंग शो का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है जिससे कि उभरते युवा चित्रकारों को भी एक मंच प्रदान हो और सभी मिलकर देश की संस्कृति को बेहतर तरीके से पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत करें। इसके साथ ही सामाजिक कुरूतियो पर भी अपनी कला के माध्यम से सटीक वार कर सके।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.