प्रौढ शिक्षा केन्द्र में जग रही शिक्षा की अलख

( 3763 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 18 20:04


उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा गायरिवास एवं एकलव्य कोलोनी में संचालित किये जा रहे प्रौढ शिक्षा केन्द्र में अध्ययन कर रही महिलाओं की आज परीक्षा ली गई जिसमें 44 महिलायें परीक्षा में बैठी और उस में 80 प्रतिशत महिलायें पास हुई।
क्लब अध्यक्ष शीला तलेसरा ने बताया कि इन महिलाओं को हिन्दी, गणित, एवं अंग्रेजी भा६ाा का अध्ययन कराया जा रहा है जिनकी परीक्षा ली गई। इन महिलाओं को हिन्दी में अपना,पति का,घर का पता, अग्रेंजी में वर्णाक्षर लिखवायें गये। गणित में से 50 तक गिनती एवं जोड-बाकी कराये गये। महिलाओं से हिन्दी में सुलेख कराया गया।
परीक्षा के प८चात इन महिलाओं ने कहा कि वे आगे भी इस तरह का अध्ययन नियमित रखना चाहती है ताकि अपनी भावी पीढी को भी शिक्षा के महत्व बताते हुए उन्हें भी इस ओर प्रेरित कर सकें। इस अवसर पर कान्ता जोधावत सहत अनेक सदस्याएं मौजूद थी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.