सांसदआदर्शग्रामनगरीमेंकरोडों के विकासकार्योकाशिलान्यास एवंलोकार्पण

( 6792 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Apr, 18 09:04

पेयजल,सडक,सामुदायिकभवन, चिकित्सालयोंकानिर्माण

सांसदआदर्शग्रामनगरीमेंकरोडों के विकासकार्योकाशिलान्यास एवंलोकार्पण सांसदआदर्शग्रामनगरीमेंबुधवारकोकरोडों रू. के विकासकार्योकालोकार्पण एवंशिलान्यास के कार्यक्रमसम्पन्नहुये।
आदर्शग्रामनगरीमेंप्रधानमंत्री ग्रामसडक योजना, पेयजलटंकीनिर्माण, पशुचिकित्सालय, सामुदायिकभवन, खुलेबरामदेसहितकईकार्यो के शिलान्यास एवंलोकार्पणसांसदसी.पी.जोशी के मुख्य आतिथ्य एवंविधायकचन्द्रभान सिंह आक्या की उपस्थितिमेंसम्पन्नहुये।
सांसदजोशी द्वाराआदर्शग्राम घोषितहोने के बादगांववालोंकीमुलभूतसमस्याओंकोसुचिबद्ध करप्राथमिकता के आधारपरपुर्णकरनेकाकार्यकियागयाहै।बुधवारकोराजमार्ग संख्या ७६ सेबिलियातकप्रधानमंत्री ग्रामसडक योजना के तहत ३.७५ मीटरसडक, पुरीग्रामपंचायत की जलापुर्तिहेतुबडीटंकीकानिर्माण , हाईवेपर बस स्टेण्ड, नगरीसेगुसाई खेडासडक, गुर्जर खेडामेंसामुदायिकभवन, नगरीमेंपशुचिकित्सालय आदिकार्योकालोकार्पणकिया, सांसद द्वारानगरीमेंसी.एस.आर. मद द्वारासोलररोड लाईट, कचरापात्र, सीसीरोड, नालीनिर्माणआदीकार्यकरवाने के साथहीजनधन योजनामें खाते, प्रधानमंत्री बीमा योजना, उज्जवला योजनामेंगैसकनेक्शन, मृदास्वास्थकार्डआदिबनवाकर योजनाओंकालाभसीधालाभार्थीयोंकोदियागया।इसकेसाथमेंचहदवें वित आयोगमें ३२.९८ लाख के कार्यतथामनरेगामेंभीलाखों के कार्यकियेगयेजिसमेंग्रेवलसडके व खेलमेदानआदि शामिलहै।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहतभी ५७ परिवारोंकोलाभान्वितकियागया है।
लोकार्पणकार्यक्रममेंप्रधानप्रवीण सिंह राठौड, भाजयुमो के श्रवण सिंह राव, बस्सीमन्डल अध्यक्ष भंवर सिंह खरडीबावडी, उपप्रधानसी.पी.नामधराणी, महामंत्री गौपालचौबे, रामगोपालऔझा, जगदीशभाण्डसमेंतअनकोंकार्यकर्ताउपस्थितथे।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.