आठवीं कक्षा के छात्र ने बनाया रोबोट

( 15303 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Apr, 18 08:04


पंजाब के पठानकोट में सैनगढ़ निवासी प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र सत्यम (12) ने स्पेस रिसर्च एजेंसी नासा के मार्स रोवर जैसा रोबोट बनाने का दावा किया है। अर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स में रुचि रखने वाले सत्यम ने रिमोट कंट्रोल से चलने वाले इस रोबोट को गूगल की सहायता से तैयार किया है। सत्यम के अभिभावकों ने बताया कि सत्यम की रुचि हमेशा से ही खिलौनों के मैकेनिज्म में रही है और वैज्ञानिक निकोला उसके रोल मॉडल हैं। करीब छह महीने की मेहनत और 16 हजार रुपये की लागत से तैयार यह रोबोट समतल जमीन सहित ऊबड़-खाबड़ भूमि और सीढ़ियों पर भी चलता है। सत्यम ने बताया कि वह इस रोबोट को विज्ञान प्रदर्शनियो में भेजने का प्रयास करेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.