सीएम हैल्पलाईन पर दर्ज लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें

( 14106 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 18 15:04

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम हैल्पलाईन पर दर्ज लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से शीघ्र निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नरेगा गौरव पथ के निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसलिए खेल मैदानों के निर्माण कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को कोटपा अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्ती से चालान काटने के निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम में पुख्ता पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी के टैंकरों पर निःशुल्क पेयजल वितरण लिखवाने के निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने विद्युत, रोडवेज, आरयूआईडीपी, कृषि, उद्यान इत्यादि विभागों से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में नगर परिषद् के आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण, भूमि अवाप्ति अधिकारी पुष्पा हरवानी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.