10 रन से जीता राजस्थान रॉयल्स

( 9668 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Apr, 18 08:04

जयपुर.आईपीएल में खेले जा रहे राजस्थान राॅयल्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को बारिश प्रभावित मैच में 10 रन से हरा दिया। राजस्थान की राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में मैच के दौरान हुई बारिश के चलते 17.5 ओवर के बाद खेल रोका गया था। इसके बाद 6 ओवर में 71 रन का टारगेट चेज करने आई दिल्ली की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो बिना गेंद खेले ही रन आउट हो गए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और ऋषभ पंत ने कुछ अच्छे शॉट दिखाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की उम्मीद जगाई, लेकिन राजस्थान की कसी हुई गेंदबाजी के आगे दिल्ली के लिए लक्ष्य बड़ा साबित हुआ। राजस्थान के लिए लाफ्लिन ने 2 और उनादकट ने 1 विकेट लिया। हालांकि, मैच का टर्निंग पॉइन्ट धवल कुलकर्णी का ओवर साबित हुआ। उन्होंने अपने एक ओवर में सिर्फ 4 रन देकर दिल्ली को जीत से दूर कर दिया।

इससे पहले राजस्थान ने 17.5 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। राहुल त्रिपाठी 15 और कृष्णप्पा गौतम 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। एक समय शॉर्ट और स्टोक्स का विकेट गंवाकर संघर्ष करती दिख रही राजस्थान को कप्तान रहाणे और सैमसन ने बेहतरीन तरीके से संभाला। हालांकि, बड़े स्कोर तक पहुंचा पाने से पहले ही शहबाज नदीम ने 11वें ओवर में सैमसन और 14वें ओवर में रहाणे को आउट कर दिल्ली को दो तेज कामयाबी दिलाई। शमी ने भी अपने आखिरी ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को आउट कर विरोधी टीम को तगड़ा झटका दिया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.