सोनम वानचुक ने शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयासों को सराहा

( 10454 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Apr, 18 10:04

सोनम वानचुक ने शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयासों को सराहा उदयपुर, यहां शनिवार को महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल एवं महाराणा मेवाड विद्या मंदिर स्कूल के सामूहिक वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में महान वैज्ञानिक इंजीनियर सोनम वानचुक ने विद्यार्थियों को नियमित पढाई के अलावा नित्य नए अभिनव करते रहने की प्रेरणा दी। उल्लेखनीय है कि विश्व में शिक्षा के क्षेत्र में विख्यात सोनम वानचुक अनेकों पुरस्कार से नवाजे जा चुके है।
बहुचर्चित फिल्म 3 इडियट्स के प्रेरणा स्त्रोत सोनम वानचुक की भूमिका कलाकार आमिर खान ने निभाई थी। अपने अल्प प्रवास पर उदयपुर आए वानचुक ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों का प्रयोग निरंतर किया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षा के तेजी से बदलते समय में महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल द्वारा बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को पढाने के संकल्प की प्रशंसा की। उन्होंने विज्ञान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया तथा इसी प्रकार के निरंतर उत्तरोत्तर प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यादान ट्रस्ट के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड एवं चेयर पर्सन श्रीमती विजयराजे मेवाड भी उपस्थित थी। विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी। इसस पूर्व दोपहर को उन्होंने स्कूल का भ्रमण किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.