वेदपीठ पर द्वादश कोटि जाप अनुष्ठान प्रारम्भ

( 4422 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Apr, 18 07:04

वेदपीठ पर द्वादश कोटि जाप अनुष्ठान प्रारम्भ निम्बाहेडा। मेवाड के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्ला जी वेदपीठ के त्रयोदश कल्याण महाकुम्भ के उपलक्ष में गुरूवार को वेदपीठ पर भगवान वासुदेव एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की स्थापना के साथ ऊँ नमोः भगवते वासुदेवाय के द्वादश कोटि जाप अनुष्ठान प्रारम्भ हो गये है। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि आचार्यों एवं बटुकों एवं न्यासियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना कर ध्यान केन्द्र में जाप अनुष्ठान प्रारम्भ हुआ। विशाल लक्ष्य की पूर्ति के लिये समस्त कल्याण भक्तों एवं माता-बहनों का सहयोग लेकर आगामी २९ जून तक नियमित रूप से संकल्पबद्ध जाप किये जायेंगे। जिसके तहत कल्याण नगरी के सात मन्दिरों में किये गये संकल्प के अनुसार वहां भी जाप प्रारम्भ हो गये। इसी प्रकार शक्ति और भक्ति की धरा पर प्रतापनगर स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर, शास्त्रीनगर स्थित चारभुजा मन्दिर एवं चमत्कारी श्री सांवलिया जी मन्दिर में भी श्रद्धालुओं द्वारा जाप अनुष्ठान में भागीदारी निभाई जाने लगी है। वेदपीठ की ओर से समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से आग्रह किया गया है कि वे भी भागवत कृपा प्राप्ति के लिये द्वादश अक्षर युक्त मंत्र के जाप नियमित रूप से प्रारम्भ करें ताकि वेदपीठ के लक्ष्य से कहीं अधिक जाप कर समुचे क्षैत्र को भक्ति की अजस्र धारा प्रवाहित करने का सौभाग्य मिले, वहीं कृष्ण कृपा से सर्वत्र खुशहाली और मंगल हो।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.