बालिका शिक्षा के लिए सरकार की सौगात

( 6533 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Apr, 18 14:04

बालिका शिक्षा के लिए सरकार की सौगात
प्रतापगढ़-बांसवाड़ा में 4-4 करोड़ की लागत से बनेंगे कन्या छात्रावास
मुख्यमंत्री के बजट भाषण 2018-19 के बिन्दु संख्या 136 के क्रम में प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्राओं के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले में 100-100 छात्राओं के क्षमता के एक-एक बहुद्देश्यीय छात्रावास निर्माण के लिए 800 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
विभाग के आयुक्त भवानी सिंह देथा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला कलेक्ट्रेट के सामने बालक आवासीय विद्यालय परिसर में छात्रावास निर्माण के लिए 400 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। यह निर्माण कार्य राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मार्फत सम्पादित करवाया जाएगा। वहीं नगर परिषद बांसवाड़ा की माही सरोवर (ई-ब्लॉक) में उपलब्ध भूमि पर छात्रावास निर्माण के लिए 400 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इस कार्य के लिए कार्यकारी एजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग को नियुक्त किया गया है
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.