टॉप 50 इंडियन खिलाड़ियों पर नजर रखेगा BCCI,

( 10533 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 18 08:04

बीसीसीआई सात हफ्ते तक चलने वाले आईपीएल के दौरान शीर्ष 50 भारतीय क्रिकेटरों के कार्यभार का आकलन करेगा तथा साथ ही उनके कार्यभार और चोट प्रबंधन का डाटाबेस तैयार करेगा ताकि उन्हें बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिये तरोताजा रखा जा सके.

पता चला है कि भारतीय टीम प्रबंधन शीर्ष अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल बनाने को प्रतिबद्ध है जिन्हें आगामी वर्षों में मजबूत प्रदर्शन और फिटनेस निगरानी प्रणाली के अंतर्गत लाया जायेगा.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, हां, इसकी योजना तैयार है. हम 50 खिलाड़ियों का डाटाबेस तैयार करना चाहते हैं. इन 50 खिलाड़ियों में 27 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी ( मोहम्मद शमी को दोबारा शामिल कर लिया गया) हैं और इसमें 23 अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया जायेगा. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान इन खिलाड़ियों की छंटनी की जायेगी.
इस अधिकारी ने कहा, भारत के ब्रिटेन दौरे ( जिसमें आयरलैंड का संक्षिप्त दौरा शामिल है) से शुरू होकर राष्ट्रीय टीम का इंग्लैंड में 2019 विश्व कप तक कार्यक्रम काफी व्यस्त होगा. जो खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं, उनके कार्यभार पर निगरानी रखी जायेगी, साथ ही उनके फिटनेस स्तर के विभिन्न मापदंडों को देखा जायेगा.
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.