अजीत सिंह बीसीसीआई भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख

( 15374 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Apr, 18 08:04

अजीत सिंह बीसीसीआई भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह को भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) का प्रमुख नियुक्त किया. वह दिल्ली पुलिस के पूर्व महानिदेशक नीरज कुमार की जगह लेंगे. नीरज कुमार 31 मई 2018 तक को एसीयू के सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं देते रहेंगे.

लेकिन इसके साथ ही एसीयू प्रमुख की नियुक्ति विवादों में आ गयी है. आरोप है कि विनोद राय की अध्यक्षता वाली प्रशासकों की समिति ने भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के नये प्रमुख अजीत सिंह की नियुक्ति कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी की सहमति के बिना ही मंजूर कर दी.
बीसीसीआई के महाप्रबंधक ( प्रशासन ) प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी के कार्यकाल को विस्तार देने के चौधरी के प्रस्ताव को भी दो सदस्यीय समिति ने खारिज कर दिया. समझा जाता है कि सीओए ने कार्यवाहक सचिव चौधरी के सिंह के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करने का इंतजार किया लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर से इनकार कर दिया.

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.