अम्बेडकर सामुदायिक सभा भवन का.....

( 7645 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 18 10:03

निर्माण शिव नगर में करवाने की मांग

डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति के पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने जिला कलेक्टर, स्थानीय विधायक, सभापति/आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर को ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि सीएम की घोषणाओं के अन्तर्गत नगर परिषद बाड़मेर क्षैत्र में 62 लाख की लागत से अम्बेडकर सामुदायिक सभा भवन का निमा्रण करवाया जाना प्रस्तावित है। सभा भवन निर्माण के संबंध में सरकार के दिषा निर्देषानुसार अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य क्षैत्र मंे प्राथमिकता देने को कहा गया है। नगर परिषद क्षैत्र में वार्ड संख्या 15 कच्ची बस्ती क्षैत्र है। इस वार्ड व आस पास में ज्यादातर अनुसूचित जाति जनजाति का गरीब तबका निवास करता है। इसके पास नगर परिषद की टाउनषिप योजना में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास नगर परिषद की भूमि खाली पड़ी है। यदि प्रस्तावित सभा भवन का निर्माण इस जगह किया जाता है तो गरीब मध्यम वर्ग के लोगों को शादी व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के साथ साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंति समारोह एवं परिनिर्वाण दिवस को मनाने में सहुलियत होगी। इसलिए अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के हितों व मांगों को ध्यान में रखकर प्रस्तावित अम्बेडकर सामुदायिक सभा भवन का निर्माण कार्य मांग स्थल पर स्वीकृत कर कार्य जल्द करवाने की मंाग की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.