दलित संगठनों का दो अप्रैल को बाड़मेर बन्द

( 7222 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Mar, 18 10:03

दलित संगठनों का दो अप्रैल को बाड़मेर बन्द सुप्रीम कोर्ट द्वारा एनसी/एसटी एक्ट में दिये गये फैसले के विरोध में बाड़मेर जिले के समस्त दलित संगठनों ने भारत बन्द के राष्ट्रीय आह्वान पर दो अप्रैल को बाड़मेर बन्द करने का निर्णय लिया है। बाड़मेर शहर के हमीरपुरा स्थित खटीक समाज के न्याति नौेहरे के सभा भवन में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए भारत बन्द कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दलित वर्ग की सुरक्षा खतरे में पड़ गई इस फैसले से दलितों पर आ ये दिन अत्याचार करने वालों काम मनोबल व होसला बढेगा तथा डांगावास काण्ड, डेल्टा काण्ड, उना काण्ड, सहारणपुर काण्ड, रोहित वेमुला काण्ड भीमा कोरेगांव काण्ड जैसे जघन्य काण्ड को अंजाम दे रहे ऐसे में एससी/एसटी एक्ट को कमजोर कर अपराधियों को राहत देने दलित समाज में भारी आक्रोष है। सभा को जटिया समाज बाड़मेर के अध्यक्ष उमाषंकर फुलवारिया ने कहा कि हम सभी को भारत बन्द को बाड़मेर में सफल बनाना है वाल्मिकी समाज के अध्यक्ष गोपालदास डुगलच ने कहा कि खटीक समाज की तरह बाड़मेर जिले का सम्पूर्ण वाल्मिकी समाज दो अप्रैल को बाड़मेर बन्द में शामिल होकर सफल बनायेगा। खटीक समाज के पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद चंदेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरे खटीक समाज में चिन्ता है। इसलिए पूरा खटीक समाज बाड़मरे बन्द में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायेगा। युवाध्यक्ष मदन नागौरा पूर्व पार्षद मनोहर खींची, बैंक मैनेजर नन्द किषोर खींची, खटीक युवा मण्डल अध्यक्ष रतन चन्देल, लक्ष्मण खींची, देवेन्द्र खींची, राजकुमार बागड़ी, लक्ष्मीनारायण नागौरा, व्याख्याता जगदीष मौसलपूरिया, कैलाष फुलवारिया, जेठाराम घारू सहित खटीक समाज सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शनिवार 31 मार्च को सभी दलित संगठनों के लोग सूर्यास्त के समय अम्बेडकर सर्किल पर कैण्डल मार्च करे विरोध प्रदर्षन करेगें। खटीक समाज के सभा भवन में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाये। नगर परिषद सफाई कर्मचारी यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बसन्त कुमार जोड़ के नेतृत्व में दो अप्रैल को भारत बन्द के राष्ट्रीय आह्वान पर बाड़मेर बन्द में शामिल होने के लिये जिला कलेक्टर बाड़मेर षिव प्रसाद मदन नकाते को सामुहिक अवकाष का ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष ने भी भारत बन्द में शामिल में शामिल होगें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.