हनुमान जन्मोत्सव पर शांति व्यवस्था के बन्दोबस्त

( 9878 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 18 13:03

बूंदी। आगामी दिनों मनाए जाने वाले हनुमान जन्मोत्सव को लेकर जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने आमजन से अपील कि है कि इन आयोजनों को सभी की भागीदारी से सद्भाव के माहौल में मनाते हुए बूंदी की सौहार्द्र की परंपरा को फिर से जीवंत किया जाए। इन आयोजनों को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए है, ताकि आयोजनों में कोई व्यवधान नहीं आए तथा आमजन को भी कोई परेशानी नहीं आए। इधर, आयोजन को शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के माहौल में मनाए जाने को लेकर गुरूवार को जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, उपखण्ड अधिकारी दिवांशु शर्मा उपाधीक्षक समदर सिंह एवं अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजन समिति पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि सभी आयोजन पारस्परिक सद्भाव के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाएंगे। बैठक में आयोजन समिति पदाधिकारियों ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के तहत 30 मार्च को वाहन रैली निकाली जाएगी तथा अगले दिन 31 मार्च को सुबह कलश यात्रा होगी। शाम को हनुमान जयंती जुलूस निकाला जाएगा। इन आयोजनों को लेकर आयोजन समिति ने सर्वसमाज की सहभागिता का आव्हान किया है। आयोजन समिति सदस्यों ने सभी से अपील की है कि हनुमान जन्मोत्सव को जिलेभर में श्रृद्धाभक्ति एवं सद्भाव के माहौल में मनाया जाए। साथ ही आयोजन समिति ने आश्वस्त किया है कि जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों एवं शर्तों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि उक्त आयोजनों के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। संपूर्ण माहौल पर निगरानी रखने के लिए 15 वीडियो कैमरे और ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय वारदात या अवांछित गतिविधि पर नजर रखी जा सके। सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर आरएसी की चार कंपनियां तथा एसटीएफ की एक टुकडी भी तैनात की गई है। इसके अलावा अन्य जिलों से भी अधिकारी तैनात किए गए है, ताकि समूची व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखी जा सके और सभी आयोजन शांति से सम्पन्न हो सके।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.