राजस्थान दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित

( 7792 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 18 12:03

राजस्थान दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित बांसवाड़ा| राजस्थान दिवस के तहत विभिन्न आयोजनों की शृंखला में गुरुवार को क्विज व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दीनदयाल सभागार में प्रातः 10 बजे स्कूली विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगता आयोजित की जिसमे विशेषकर राजस्थान की कला, संस्कृति, भूगोल, इतिहास व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में शहर के सरकारी व निजी विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने वाले विद्यार्थीयो को पारितोषिक प्रदान किया गया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन में प्रधानाचार्य अनंत जोशी, विमल चौबीसा, विजयकृष्ण वैष्णव, प्राध्यापक वीरेंन्द्र राव, सुनील सिंह, वरिष्ठ अध्यापक विजय कुमार जैन आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शैलेंद्र भट्ट व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षाधिकारी दीनबन्धु भट्ट ने विद्यर्थीयों को मार्गदर्शन प्रदान किया दोपहर 12 बजे दीनदयाल सभा कक्ष में स्कूली बालको के लिये चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता का संचालन व निर्णायक में प्रधानाचार्य गजेंद्र आचार्य शिवशंकर वैष्णव प्राध्यापक अमित सोनी, कृतिका कंसारा, वरिष्ठ अध्यापक प्रदीप् राठौड़ ने किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य वसुमित्र सोनी ने किया। विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.