नौनिहालों को दिखाएंगे ‘हिचकी’ फिल्म

( 8104 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Mar, 18 11:03

बांसवाड़ा / राजस्थान दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगाा। इस दौरान जहां आतिशबाजी व सांस्कृतिक निशा का आकर्षण रहेगा वहीं विद्यार्थियों को प्रेरणादायी फिल्म दिखाई जाएगी। बांसवाड़ा उपखण्ड अधिकारी डॉ. भंवरलाल ने बताया कि राजस्थान दिवस के अवसर पर हरिदेव जोशी रंगमंच में शुक्रवार सायं 7 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक निशा का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम मे उपखण्ड बांसवाडा एवं छोटी सरवन के राजकीय एवं स्वयंसेवी संस्थाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिको को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के पश्चात कुशलबाग मैदान में आतिशबाजी का कार्यक्रम भी होगा। इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा राजस्थान दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय व आसपास के विद्यालयों के तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों को ‘हिचकी’ फिल्म दिखाई जाएगी। नोडल अधिकारी व सहायक निदेशक(जनसंपर्क) कमलेश शर्मा ने बताया कि प्रेरणादायी शिक्षक व स्कूली जीवन पर आधारित इस फिल्म का विशेष निःशुल्क शो 30 मार्च को नक्षत्र मॉल में सुबह 9 बजे किया जाएगा। फिल्म के विशेष शो के लिए जिला मुख्यालय के साथ ही आसपास के चुनिंदा 25 निजी व सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को प्रभारी शिक्षक के साथ आमंत्रित किया गया है। फिल्म के निःशुल्क शो आयोजन के लिए नक्षत्र मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स के मनोज माथुर और ब्रजेश बारोठ द्वारा सहमति देते हुए तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.