प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वितमंत्री अरूण जेटली के नाम ज्ञापन

( 5227 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 18 12:03

राज्यपाल सतपाल मलिक कौ सौपा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वितमंत्री अरूण जेटली के नाम ज्ञापन बाड़मेर प्रवास पर आये बिहार के राज्यपाल मलिक को किसान संघर्ष समिति बाड़मेर राजस्थान के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने किसानों की समस के समाधान करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वितमंत्री अरूण जेटली के नाम का ज्ञापन राज्यपाल सतपाल मलिक कौ सौपा। लक्ष्मण बडेरा ने राज्यपाल को बताया कि किसानों को राहत पहुंचाने के लिये राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले के किसानों को आठ सौ करोड़ रूपये कृषि अनुदान जारी किया तथा जिला कलेक्टश्र के प्रयासों से जिले के सभी तहसीलदारों ने किसानों के बैंक खातों में सरकारी राहत की सहायता राषि जमा करा दी , अब सिर्फ बैंकों को सरकारी राहत की राषि किसानों को भुगतमान करनी थी मगर बाड़मेर जिले के बैंक मैनेजरों ने सरकारी राहत की राषि को कर्जे में डूबे किसानों के खाते से निकालकर बैंक में जमा करके किसानों को सरकारी राहत से वंचित कर दिया जिससे सरकार के किसानों के राहत पहुंचाने के उद्ेदष्य को बैंक मैनेजरों ने निष्फल कर दिया। बडेरा ने राज्यपाल को सौपें ज्ञापन में बताया कि बाड़मेर के किसान अक्सर अकाल की मार से परेषान है और सरकार ने किसानों की दयनीय हालत को समझते हुए सरकारी खजाने से करोड़ों की सहायता राषि जारी की जो किसानों तक नहीं पहुंचने से किसान सरकार का शुक्रिया अदा नहीं करके रोष जाहिर कर रहे है। बडेरा ने महामहिम राज्यपाल से अनुरोध किया कि कोई भी बैंक राहत की राषि को कर्जे में समायोजित नहीं कर सकती। बैंकों का कृत्य किसान विरोधी व निदंनीय है। राज्यपाल ने किसान संघर्ष समिति बाड़मेर राजस्थान के प्रतिनिधि मण्डल को पूरी बात सुनकर ज्ञापन पढकर कहा कि में इस मामले मे वितमंत्री जेटली को खत लिखूंगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.