राजकीय संग्रहालय में 15 अप्रेल तक चलेगी

( 9093 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 18 13:03

राजकीय संग्रहालय में 15 अप्रेल तक चलेगी बून्दी राजस्थान दिवस कार्येक्रमों की श्रंखला में मंगलवार को बून्दी के सुखमहल स्थित राजकीय संग्रहालय में 17 वीं शताब्दी की रसिकप्रिया चित्रावली की प्रदर्शनी का आरम्भ किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन विधायक अशोक डोगरा ने किया। प्रदर्शनी में नगरपरिषद सभापति महावीर मोदी ने भी शिरकत की। 17वीं शताब्दी की ख्यातनाम बून्दी शैली की कृति रसिकप्रिया की सौैन्दर्यपूरित चित्रावली में श्रव्य काव्य को दृश्य रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसमें विरही राधा, प्रोढा धीर,राधा की तन्यता, प्रच्छन्न चेष्टा, कृष्ण ताडना, परिहास और रासलीला जैसे विषयों पर विभिन्न रसों की जीवन्त अभिव्यक्ति करते चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि विश्वविख्यात यह चित्रावली महाकवि केशवदास ओरछा के काव्यग्रंथ रसिकप्रिया का चित्रानुवाद हैं जिनमें कविता एवं चित्रकला की समन्वित अभिव्यक्ति हुई है। संग्रहालयाध्यक्ष महेन्द्र निम्हल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बून्दी शैली की रसिक प्रिया कृति के 36 चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कलाप्रेमियों को रसिक प्रिया की समृद्ध परम्परा से परिचित कराने के उद्देश्य से यह प्रदर्शनी अधीक्षक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग कोटा वृत्त के सहयोग से लगाई गई है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.