बिजली संबंधित समस्याओं के लिए केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

( 5505 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 18 12:03

बांसवाड़ा, /राज्य सरकार के निर्देशानुसार अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा ग्रामीण फीडर्स पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था व निगरानी एवं सुधार के लिए केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
अधीक्षण अभियंता जी.के.पारीख ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष सातों दिन व चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा और इस नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नंबर 7976232137 तथा टेलीफोन नंबर 0145-2671118 है। यदि ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को चौबीस घंटे बिजली नहीं मिलती है तो उपभोक्ता इन नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पारीख ने बांसवाड़ा जिले के उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि विद्युुत सेवाओं में सुधार की दृष्टि से राज्य स्तर से लागू की गई इस व्यवस्था का लाभ उठावें तथा बिजली संबंधित शिकायत दर्ज करावें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.