काश्‍तकार विदेश प्रशिक्षण यात्रा योजना लागू

( 3510 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 18 12:03

डॉ झब्‍बरसिंह

राज्‍य सरकार कृषि (ग्रुप-2) विभाग द्वारा आदेश जारी कर खेती की नवीन पध्‍दतियों के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराने, खेती व्‍यवसाय के सतत विकास को सुनिश्चित करने, आधुनिक खेती और विपणन के लिए कृषको प्रोत्‍साहित करने हेतु मुख्‍यमन्‍त्री काश्‍तकार विदेश प्रशिक्षण यात्रा लागू की गई है। मण्‍डी सचिव डॉ झब्‍बरसिंह ने बताया कि खेती को लाभकारी बनाने के लिये अब आवश्‍यक हो गया है कि हम अपने किसानो के सम्‍मुख केवल कृषि उत्‍पादन एंव उत्‍पादकता मे वृध्दि का ही लक्ष्‍य न रखें, वरन भविष्‍य में उत्‍पादित की जाने वाली फसलो की गुणवता मे वृध्दि करते हुए अच्‍छी कीमत प्राप्‍त करेा राजस्‍थान सरकार के कृषि एंव इससे सम्‍बन्धित विभाग इसके लिये सतत प्रयत्‍नशील हैा मण्‍डी सचिव ने बताया कि विभिन्‍न देशों के द्वारा विकसित कृषि तकनीकों और उपकरणों व उनसे जुडे मुददो की जानकारी सम्‍बन्धित देशों के किसानो से प्रत्‍यक्ष चर्चा करके व इसी प्रकार क्षेत्रीय भेटों, सम्‍बन्धित का भ्रमण कर किसानो के ज्ञान और क्षमताओं में वृध्दि करने के उददेश्‍य से राज्‍य के किसानो के विदेश अध्‍धयन भ्रमण यात्रा प्रस्‍तावित है। डॉ सिंह ने बताया कि काश्‍तकार के विदेश भ्रमण हेतु चयन किए जाने वाले दल में उन्‍नत खेती करने एंव बेचने वाले प्रगतिशील किसान, उ्धानिकी फसल उगाने एंव बेचने वाले किसान, पशुपालक एंव मछली पालन करने वाले किसानो को शामिल किया जाएगा। उक्‍त विदेश यात्रा भ्रमण 10 दिवसीय होगा। लघु एंव सीमान्‍त कृषको तथा अनुसूचित/जन जाति कृष्‍को को 90 प्रतिशत अनुदान देय होगा। सामान्‍य र्व के 10 हैक्‍टेयर तक के भूमिधारक कृषको को 75 प्रतिशत तथा सामान्‍य वर्ग के 10 हेक्‍टेयर से उपर तक के भूमिधारक कृषको को 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा। एक वित्तिय वर्ष में 25 व्‍यक्तियों के 5 दल विदेश यात्रा पर भेजे जायेगेा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.