शहर सौन्दर्यीकरण को लेकर बैठक सम्पन्न

( 8223 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 18 12:03

बांसवाड़ा / प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा में शहरी विकास के उद्देश्य से पहली बार छोटे से लेकर बड़ी नगरपालिकाओं के सड़कों एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 2 हजार करोड़ रुपयों के प्रावधान की अनुपालना में बांसवाड़ा नगरपरिषद द्वारा आगामी 3 माह में 9 करोड़ के विकास कार्यों को करवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में हो रहे इन कार्यों के संबंध में प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के राज्यमंत्री धनसिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विविध निर्णय लिए गए। राज्यमंत्री रावत ने शहर में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इस बजट का पूरा-पूरा उपयोग करने तथा विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आरंभ में जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद ने बजट घोषणा के तहत 9 करोड़ के प्रावधान के बारे में जानकारी दी तथा निर्देश दिए कि आमजन को राहत मिले इस दृष्टि से स्वीकृत बजट राशि का उपयोग किया जाए। बैठक दौरान नगरपरिषद आयुक्त भोमाराम सैनी ने बताया कि विकास कार्यों के लिए टेण्डर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और 14 अप्रेल तक विकास कार्यों का शिलान्यास करवा दिया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद सभापति मंजुबाला पुरोहित, उपसभापति महावीर बोहरा, समाजसेवी मनोहर त्रिवेदी, पार्षद योगेश जोशी, राजीव ओझा आदि मौजूद थे।राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में बांसवाड़ा नगर परिषद द्वारा आगामी 3 माह में 9 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्य कराते हुए विकास की सौगात दी जाएगी। इन कार्यों से शहर सुन्दर व स्वच्छ बनेगा व जनसुविधाओं का विस्तार होगा। उन्होंने बताया कि स्वीकृत कार्यों के तहत शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों का 4.08 करोड़ की लागत से नवीनीकरण करवाया जा रहा है। साथ ही 50-50 लाख की लागत से 5 नये अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण कार्य, 67 लाख की लागत से अंबेडकर भवन निर्माण, 40 लाख की लागत से श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान विकास कार्य करवाए जाएंगे। इसी प्रकार शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए जाने की दिशा में ट्राफिक नियंत्रण के लिए नये डिवाईडर्स व फुटपाथ का निर्माण तथा विभिन्न पोल पर रंगरोगन का कार्य भी किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.