गाडोलिया लौहार समाज मनाऐगा प्रतिज्ञा मुक्ति दिवस

( 26711 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 18 10:03

नारायणराम सोलंकी

गाडोलिया लौहार समाज मनाऐगा प्रतिज्ञा मुक्ति दिवस बाड़मेर | गाडोलिया लौहार समाज की आम बैठक का आयोजन स्थानीय महावीर पार्क बाड़मेर में रखी गई। जिसमें जिले के सभी तहसीलों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने भाग लिया। बैठक में समाज में जागरूकता, एकता, षिक्षा समाज में व्याप्त बुराईयों, नषा प्रवृति, बाल विवाह, व मृत्यु भोज इत्यादि सामाजिक बुराईयों को मिटाने पर विचार विमर्ष किया गया। साथ ही इस बैठक में गाडोलिया लौहार समाज ने 6 अप्रैल 1955 की यादगार में ’’प्रतिज्ञा मुक्ति दिवस’’ 6 अप्रैल को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मनाने का संकल्प लिया है। 6 अप्रैल 1955 के दिन ही तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर नेहरू ने चितौड़ में गाड़ोलिया लौहारों का सम्मेलन में प्रतिज्ञा से मुक्ति दिलवाई थी तथा समाज को मुख्य धारा में जोड़ा गया था। चार सौ वर्ष जब चित्रकूट (चितौड़गढ) पराधीन हो गया तब यहां के वीर यौद्धाओं गाड़ौलिया लौहारों ने दुर्ग छोड़ते समय ये प्रतिज्ञाएं ली थी, जो कि चितौड़ किले के षिलालेख पर उत्कीर्ण है कि जब चित्रकूट स्वतंत्र न हो जाये तब तक वे इस दुर्ग पर नहीं चढेगें, घर बनाकर नहीं रहेगें। खाट पर नहीं सोयेगें, दीपक नहीं जलायेगें। पीने के लिये पानी खींचने का रस्सा नहीं रखेगें। तब से अब तक ये स्वतंत्रता प्रेमी बैल गाड़ियों में ही घर बनाकर देष के कोने कोने में भटक रहे है। 6 अप्रैल 1955 के दिन पंडित नेहरू ने इन्हें चितौड़ किले में प्रवेष करवाकर इनकी प्रतिज्ञा पूरी कराई।
गाडोलिया लौहार समाज द्वारा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 6 अप्रैल के दिन जागरूकता रैली सिणधरी चैराहे से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होेते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर समाप्त होगी तथा अपनी उचित मांगों के संबंध में जिला प्रषासन को अवगत करवाया जायेगा। आयोजन समिति ने समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.