जन्मदिन पर १०१ पौधों का रोपण कर किया अनूठा कार्य

( 5943 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 18 15:03

जन्मदिन पर १०१ पौधों का रोपण कर किया अनूठा कार्य उदयपुर। एम स्क्वायर इवेन्ट्स के सीईओ मुकेश माधवानी ने आज अपने ४० वें जन्मदिन के खास अवसर पर अपने परिजनों व मित्रों के संग षोभापुरा पंचायत क्षेत्र में १०१ पौधें रोपित कर षहर को हरा-हरा बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुकेष माधवानी ने निर्धन ११ बेटियों की प्राथमिक शिक्षा का भी संकल्प लिया। इस दौरान यूनिट सदस्यों ने शहर को फिल्म सिटी की सौगात के उनके सपने को साथ देने की शपथ भी ली।माधवानी ने फोटोग्राफी जैसी क्रिएटिव आर्ट को और अधिक प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आगामी १९ अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर लेकसिटी के ११ फोटोजर्नलिस्ट को एम स्क्वायर की ओर से सम्मानित किए जाने की घोषणा भी की। जिनमें इलेक्ट्रोनिक कैमरामेन और नवोदित फोटोग्राफर भी शामिल होंगे। इस आयोजन में प्रतिवर्श एक वरिष्ठ फोटोग्राफर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया जाएगा। यह आयोजन प्रतिवर्श आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई,माला माधवानी,यामिनी माधवानी, राकेष सेन,कुणाल चुघ,धर्मपाल,पन्नालाल भी मौजूद थी।






साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.