राज्य सरकार की बांसवाड़ा को सौगात

( 7221 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 18 15:03

बांसवाड़ा, / राज्य सरकार की बांसवाड़ा को सौगात जाएंगे।जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर के आयुक्त भवानी सिंह देथा ने बताया कि बांसवाड़ा जिले के 11 विद्यालयों में प्रत्येक में 2-2 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निमार्ण के लिए 20-20 लाख रुपए स्वीकृत किए हैैै। जिले के रा.उ.मा.वि. महुडी, रा.उ.मा.वि. गांगडतलाई, रा.बा.उ.मा.वि. नयागांव, रा.उ.मा.वि. झुपेल, रा.उ.मा.वि. छोटी बदरेल, रा.उ.मा.वि. पीपलाद, रा.उ.मा.वि. खंूटानारजी, रा.उ.मा.वि. कलिंजरा, आर्दश रा.उ.मा.वि.गढी व रा.उ.मा.वि. कन्या कुशलगढ में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए 20-20 लाख व रा.उ.मा.वि. बोरदा में हॉल निर्माण के लिए 10 लाख तथा रा.उ.मा.वि. बाघतपुरा में मरम्मत कार्य के लिए 3.79 लाख रुपए स्वीकृति प्रदान की गई है। गोविन्द गुरु जनजाति विश्विविद्यालय बांसवाडा में बालक छात्रावास के लिए 4 करोड़ व बालिका छात्रावास निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है।कुशलगढ़ पंचायत समिति की खजुरा ग्राम पंचायत के स्कूल के निकट सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख, अटल सेवा केन्द्र की चारदीवारी निर्माण के लिए 6.36 लाख तथा बावड़ी डिन्डोर ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख स्वीकृत किए गए है।इसी प्रकार कन्या आश्रम छात्रावास शारदा फला, कन्या आश्रम छात्रावास बडलिया, कन्या आश्रम छात्रावास मडकोला, कन्या आश्रम छात्रावास डोकर, बालक आवसीय विधालय पाडोला, कन्या आश्रम छात्रावास टामटिया, कन्या आश्रम छात्रावास उदयपुरा बडा, पंचायत समिति बासवाडा के ग्राम पंचायत, कन्या आश्रम छात्रावास नवागांव, राजकीय महाविधालय बालक छात्रावास नगरपरिषद बांसवाडा, राजकीय महाविधालय बालिक छात्रावास नगरपरिषद बांसवाडा, पंचायत समिति तलवाडा के ग्राम पंचायत तलवाडा, पंचायत समिति बागीदौरा के ग्राम पंचायत, बालक आश्रम छात्रावास बडोदिया, कन्या आश्रम छात्रावास शक्रवाडा, कन्या आश्रम छात्रावास नौगामा, कन्या आश्रम छात्रावास बड़ोदिया, पंचायत समिति गागडतलाई के ग्राम पंचायत, कन्या आश्रम छात्रावास पंचाल टाण्डी, कन्या आश्रम छात्रावास लंकाई, कन्या आश्रम छात्रावास घोडिया, पंचायत समिति कुशलगढ के राजकीय महाविधालय बालिका आ.छा. कुशलगढ, पंचायत समिति घाटोल के ग्राम पंचायत, बालक आश्रम छात्रावास बोरदा, कन्या आश्रम छात्रावास घाटोल, कन्या आश्रम छात्रावास जगपुरा, कन्या आवासीय विधालय हेरेगजी का खेडा, पंचायत समिति गढी के कन्या आश्रम छात्रावास गढी, पंचायत समिति अरथुना के कन्या आश्रम छात्रावास अरथुना तथा पंचायत समिति सज्जनगढ़ के ग्राम पंचायत सागवा के कन्या आश्रम छात्रावास प्रत्येक को हैण्डपम्प निर्माण के लिए 92-92 हजार की स्वीकृति प्रदान की है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.