रेलवे में विकास कार्यो के लिये करोडों रूपये स्वीकृत- सांसद जोशी

( 7105 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 18 15:03

चित्तौडगढ /रेलवे के क्षेत्र में वर्तमान में चल रहे करोडों के विकास कार्यो के साथ-साथ नये कार्यो के लिये करोडों रूपये की नई स्वीकृतियाँ जारी हुई हैं। चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी की अनुशंषा पर पश्चिम रेलवे द्वारा चित्तौडगढ मुख्य स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी विकास कार्यो के लिये स्वीकृतियाँ जारी की गई हैं। चित्तौडगढ मुख्य स्टेशन पर शहर की आधी से अधिक आबादी के समय एवं धन के बचत के लिये बहुप्रतिशित पूर्वी प्रवेश द्वार का निर्माण फूट ओवर ब्रिज एवं कर्वड शेड प्रांगण सहित करने के लिये ३.५० करोड रूपये की स्वीकृति की गई हैं साथ ही साथ चित्तौडगढ स्टेशन पर एस्कलेटर भी स्वीकृत किया गया हैं। इसी प्रकार चंदेरिया वासियों के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा को देखते हुये चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु १ करोड ४६ लाख रू. की स्वीकृति हुई हैं जो कि चंदेरिया स्टेशन पर पूर्व दिशा से प्रवेश द्वार के रूप में उपयोग लिया जायेंगा। इसी प्रकार चित्तौडगढ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिये प्लेटफार्म नं. २ एवं ३ पर शेड निर्माण एवं प्लेटफार्म नं. ४ व ५ पर फुल लेन्थ शेड निर्माण तथा रनिंग रूम व टी.टी.ई. रूम के रिनोवेशन एवं अपग्रेड करने की स्वीकृतियाँ हुई हैं एवं वर्तमान में लगाये गये कोच गायडेन्स डिसप्ले एवं डिजिटल क्लॉक के नवीनीकरण की भी स्वीकृति हुई हैं।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.