राजस्थान दिवस के उपलक्ष में पैलेस में शुरू हुई प्रदर्शनी

( 4050 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 18 14:03

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में पैलेस में शुरू हुई प्रदर्शनी उदयपुर, आगामी 30 मार्च को राजस्थान दिवस के उपलक्ष में महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा यहां सिटी पैलेस के जनाना महल में शुक्रवार से पर्यटकों के लिए विशेष प्रदर्शनी लगाई गई।
महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि शुक्रवार से आगामी 7 अप्रेल तक आयोजित इस विशेष प्रदर्शनी में दुर्लभ फोटोग्राफ्स के साथ राजस्थान स्थापना दिवस से पूर्व किए गए कार्य देश के वरिष्ठ नेताओं एवं पूर्व राजघरानों के महाराणाओं के बीच हुई अनेक बैठकों एवं चर्चा को प्रदर्शनी में बताया जा रहा है। इस प्रदर्शनी को सिटी पैलेस के प्रवेश शुल्क पर ही देखा जा सकेगा। आउवा ने बताया कि राजस्थान दिवस 3॰ मार्च को सिटी पैलेस में सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। जिसमें पर्यटक प्रातः 1॰ से 11.3॰, दोपहर 2 से सायं 4 बजे तक लुत्फ ले सकेंगे। इसके तहत जनाना महल में सुबह 1॰ से 11.3॰ बजे तक लोकगीत गायक लंगा बुंदू खां एवं दल अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी दिन बाडमेर के लोकनर्तक पारसमल माली एवं उनका दल गैर नृत्य प्रस्तुत करेंगे।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.