विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा

( 6330 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 18 14:03

उदयपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव पंकज कुमार शर्मा ने प्रदेश में हो रही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार विभिन्न परीक्षाओं के सफल आयोजन में आ रही अड़चनों का समाधान निकाल पाने में पूरी तरह विफल रही है। बार-बार नकल के प्रकरण, पेपर आउट होने एवं परीक्षाएं स्थगित होने के कारण प्रदेश का युवा बुरी तरह निराश हो चुका है। पन्द्रह लाख नौकरियों का वादा करने वाली सरकार की परीक्षा प्रणाली पूरी तरह फैल हो चुकी है। लगातार कोर्ट में अटकती भर्तियों के कारण युवाओं की भाजपा सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है, तो वहीं दूसरी ओर अपनी वाजिब मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वाले युवाओं को लाठियां खानी पड़ रही है। शर्मा ने कहा कि सरकार अभी पिछली भर्तियों को लेकर ही असमंजस की स्थिति में है, वहीं नई बंपर भर्तियों की घोषणाओं के माध्यम से युवाओं को लुभाने का पूरा प्रयास कर रही है। सरकार अपने कार्यकाल के अन्तिक वर्ष में केवल वोटों की फसल काटने के लिहाज से लोकलुभावन घोषणाएं कर युवाओं और प्रदेशवासियों को भ्रमित करने का कार्य कर रही है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.