हनुमान जन्मोत्सव के तहत आठ दिवसीय समारोह

( 3498 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 18 14:03

हनुमान जन्मोत्सव के तहत आठ दिवसीय समारोह उदयपुर बजरंग सेना मेवाड की ओर से हनुमान जन्मोत्सव के तहत आयोजित आठ दिवसीय समारोह के दूसरे दिन पिछोली स्थित मीठाराम मंदिर में सुन्दरकांड का पाठ कर श्रीराम परिवार के पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक अजय सिंह, मेवाड महामण्डलेश्वर महंत रामचन्द्रदास, ओम बना सेवा संस्थान के आरपी सिंह आंकवा, निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार, सत्येन्द्र प्रताप मेहता, पार्षद रोबिन सिंह, रेखा चौहान, देवेन्द्र जावलिया ने किया। महंत रामचन्द्रदास ने कहा कि राम के जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है और यह हमारी सांस्कृतिक सामाजिक मुल्यों की धरेाहर है। कार्यक्रम में सम्भाग महामंत्री महेन्द्र सिंह चौहान, नाथुलाल सेन, रमेश वसीटा, दीपक मेनारिया, कर्णवीर सिंह, सुनील कालरा, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, शिव सिंह सोलंकी सहित कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।
इनकी रही भागीदारी ः- पोस्टर विमोचन समारोह में शिवदल मेवाड, मेवाड क्षत्रिय महासभा, धर्मोत्सव समिति, एकलिंग सेना मेवाड, महादेव सेना, धूलधारणी सेना, राजस्थान नव निर्माण सेना,सकल राजपूत महासभा, कावड यात्रा संघ, वसीटा समाज, मेनारिया समाज, क्षत्रिय कुमावत, जगन्नाथ रथ यात्रा समिति, मेवाड गौरव विकास परिषद, सोनी समाज, महाराज शेखा ग्रूप, महादेव धर्मोत्सव सेवा समिति, शिव महोत्सव समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज का कार्यक्रम ः- संयोजक मगन सिंह सिसोदिया ने बताया हनुमानजन्मोसव के तहत आयोजित आठ दिवसीय समारोह के तीसरे दिन रविवार को प्रातः ११ बजे से जगत स्थित भूतबावजी प्रांगण में रक्तदान एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.