कोटा बूंदी नम्बर के वाहनों के टोल फ्री ?

( 9507 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 18 14:03

कोटा, हैंगिंग ब्रिज पर कोटा बूंदी नम्बर के वाहनों के टोल फ्री करने के सांसद महोदय के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेष कांग्रेस महासचिव एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज मेहता ने कहा कि मंत्री श्री नितिन गडकरी जी के मौखिक निर्देष अर्थहीन है उन्हें लिखित में विधिवत आदेष जारी कराने चाहिये।
मेहता ने कहा कि अगर सडक परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का विभाग बदल गया या वह मंत्री नहीं रहे उस दषा में क्या होगा। उस समय इन मौखिक निर्देष की क्या अहमियत रहेगी। मेहता ने कहा सरकार के काम मौखिक बातों से नहीं होते हैं, सभी लिखित में ही कार्यवाही की जाती है। जनता को गुमराह नहीं किया जाना चाहिये। नियम विरूद्ध टोल वसूली रोकने के लिखित में आदेष एवं निर्देष जारी होने चाहिये।
मेहता ने कहा कि कोटा बूंदी तक इसे सीमित किया जाना उचित नहीं है, बांरा एवं झालावाड जिले के वाहनों को भी मुक्त किया जाना चाहिये। केवल चुनावी लाभ के लिए ऐसी बातें ठीक नहीं है। सम्पूर्ण कोटा संभाग के वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिये। इतने दिनों तक की गई अवैद्य वसूली के लिए कौन जिम्मेदार है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.