एमपीयूएटी के सी.टी.ए.ई. महाविद्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर महारक्तदान शिविर का आयोजनः १११ यूनिट रक्तदान

( 3101 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 18 14:03

एमपीयूएटी के सी.टी.ए.ई. महाविद्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर महारक्तदान शिविर का आयोजनः १११ यूनिट रक्तदान राश्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान छात्र कल्याण निदेषालय एवं सी.टी.ए.ई. महाविद्यालय के तत्वाधान में षहीद दिवस पर महारक्तदान शिविर का आयोजन सी.टी.ए.ई. महाविद्यालय मे किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रोफेसर उमा शंकर शर्मा, कुलपति, महाराणा प्रताप कृशि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर सुमन सिंह छात्र कल्याण अधिकारी, प्रोफेसर एस. एस. राठौर अधिश्ठाता सी.टी.ए.ई. महाविद्यालय] श्रीमती कुमुदनी चावरिया विश्विद्यालय वित्-नियंत्रक, श्री घ्घ् घ्घ्घ् कोठारी अध्यक्ष सुन्दरदेवी कोठारी ट्रस्ट, महाविद्यालय के शिक्षकगण व बडी संख्या में छात्र-छात्राए तथा एन.एस.एस. इकाई प्रथम एवं द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डा. जय कुमार मेहरचन्दानी एवं ईजिं. मनजीत सिंह, सी.डी.एफ.एस.टी. महाविद्यालय स कमलेश मीणा मौजूद थे। महाराणा प्रताप कृशि एवं प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शर्मा ने इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधन में बताया कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है जो किसी रोगी को जीवन प्रदान करता है। रक्तग्राही का रक्तदाता के साथ खून का रिश्ता बनता है, रक्त किसी जाति, मजहब तथा धर्म का नही ंहोता है । प्रोफेसर सुमन सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी ने पूर्व में आयोजित रक्तदान शिविर की विवेचना करते हुए छात्र-छात्राओं को इस योगदान के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर एस. एस. राठौर अधिश्ठाता सीटीएई ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्श दो बार रक्तदान शिविर आयोजीत किया जाता रहा है, एवं विगत छः. वर्शों में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कुल १४५१ यूनिटरक्तदान किया जा चूका है। डा. जय कुमार मेहरचन्दानी ने बताया कि महारक्तदान शिविर में आज कुल 111 यूनिट रक्तदान, सी.टी.ए.ई., डेयरी महाविद्यालय और मात्स्यकी महाविद्यालय के एन.एस.एस. स्वयं सेवकों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय के कर्मचारियों ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए जिन छात्र एवम् छात्राओ द्वारा तीन या तीन से ज्यादा बार रक्तदान किया गया उन्हें सम्मानित किया गया A रागिनी कनानी, राजावत, शुभम जोशी, तरुण सिंघल, जिगेश, अर्पित अग्रवाल आदि के पांच से ज्यादा बार रक्तदान करने पर सराहा गया । सी.टी.ए.ई. महाविद्यालय से डॉ. त्रिलोक गुप्ताए डॉ. विक्रमादित्य दवे एव श्री एम.एम. शर्मा ने भी रक्तदान किया। सी.टी.ए.ई. महाविद्यालय के इस महारक्तदान शिविर में सी.टी.ए.ई. के साथ ही सी.डी.एफ.एस.टी. महाविद्यालय, मात्स्यकी महाविद्यालय, एम.ई.ए.आई. तथा विभिन्न ट्रस्ट आदि संस्थाओं न सहयोग दिया। इस अवसर पर रक्तदान शिवरों के समय-समय पर महाविद्यालय में सफल आयोजन एवं छात्रों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करने के योगदान के लिए एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी ईजिं. मनजीत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.