देवास तृतीय-चतुर्थ चरण के लिए 700 करोड़ की डीपीआर-कटारिया

( 3385 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 18 14:03

उदयपुर, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मावली सहित राजसमंद व बीसलपुर तक पानी पहुंचाने की महती परियोजना देवास तृतीय व चतुर्थ चरण के लिए 700 करोड़ की वृहद कार्ययोजना तैयार की गई है।

उन्होंने कहा कि पर्याप्त धनराशि के लिए प्रयास कर इसे पूरा करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने पर एक हजार एमसीएफटी पानी अतिरिक्त पेयजल के लिए उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र के स्तर से इसके लिए धनराशि प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आयड उदयपुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसे पूरा करने के लिए भी धन की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि उदयपुर के समग्र विकास के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ साथ जनभागीदारी भी तय की जाएगी। इसके लिए भामाशाहों को जोड़ा जाएगा। श्री कटारिया ने शहर के नवीन स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं धार्मिक स्थलों के भी विकास को भी गति देने की बात कही।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.