उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने किया मीडियाकर्मियों से संवाद

( 5665 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 18 12:03

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने किया मीडियाकर्मियों से संवाद बांसवाड़ा /प्रदेश की तकनीकी एवं उच्च शिक्षामंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा है कि राज्य सरकार का सपना है कि राज्य सरकार का सपना है कि राजस्थान पूरे हिन्दुस्तान में एज्युकेशन हब के रूप में अपनी पहचान बनावें। सरकार इसी दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। माहेश्वरी शुक्रवार को यहां सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रही थी।
प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के मंत्री धनसिंह रावत, घाटोल विधायक नवनीतलाल निनामा, जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.कैलाश सोढ़ानी व नगरपरिषद सभापति मंजुबाला पुरोहित की मौजूदगी में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में 75 कॉलेजों की घोषणा करते हुए इस दिशा में प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने इन कॉलेज के लिए 6-6 करोड़ रुपये भी दिए है जिसमें से 45 कॉलेज तो प्रारंभ भी हो गए है और शेष के लिए भूमि आवंटन जैसी कार्यवाही जारी है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जनजाति क्षेत्र को विश्वविद्यालयी सुविधाएं देने के लिए जनजाति विश्वविद्यालय को बांसवाड़ा में स्थानांतरित करवाते हुए इसके विकास के प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए 131 बीघा जमीन स्वीकृत हो चुकी है और 12.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। विश्वविद्यालय में पांच डिपार्टमेंट, व्याख्याताओं के 32 तथा 50 नोन टीचिंग स्टाफ की स्वीकृति दी है जिस पर भर्तियां प्रारंभ हो गई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल में बांसवाड़ा के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रही है। उन्होंने बताया कि पहली बार 149 करोड़ रुपयों से माही नहरों का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है जो इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने जिले में सड़कों के विस्तार, ग्रामीण गौरवपथ निर्माण, मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण, इंजीनियरिंग कॉलेज के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने व इसमें 20 व्याख्याताओं को नियुक्त करने के कार्यों की जानकारी दी। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रकार के क्रांतिकारी नवाचार किए जा रहे हैं जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि अब कॉलेजों मंे शिक्षा के साथ-साथ कौशन विकास के कोर्सेज चलाए जा रहे हैं और इसमें कोई भी विद्यार्थी 25 प्रकार के कोर्स कर सकता है ताकि उसे रोजगार सहज-सुलभ हो सके। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं को कोचिंग देने के लिए सरकार द्वारा तैयार किए गए ‘दिशारी पोर्टल’ और दिशारी एप्प की जानकारी दी तथा कहा कि यह एक निःशुल्क कार्यक्रम है और इस पर प्रतियोगी परीक्षाओं के 12 हजार प्रश्न अपलोड किए गए हैं। इसी प्रकार इग्लिीश स्पीकिंग के लिए ‘उपर’ (यूपीईआर) एप्प भी निशुल्क एप्प सरकार की ओर से विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए जयपुर में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल बनाया गया है जिसमें केंपस इंटरव्यू किए जा रहे हैं। यहां दो माह में 1500 से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कॉलेज विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ किए गए ‘गुरु-शिष्य संवाद’ कार्यक्रम को भारतभर में अनोखा कार्यक्रम बताया वहीं शिक्षक दिवस पर कॉलेज शिक्षकों को सम्मानित करने की योजना के बारे में भी जानकारी दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.