मौसमी बीमारीयों की रोकथाम के लिए ३००० परिवारों को किया जागरूक

( 24608 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 18 15:03

डॉ.दिनेश भटनागर

मौसमी बीमारीयों की रोकथाम के लिए  ३००० परिवारों को किया जागरूक उदयपुर। पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के कम्यूनिटी मेडीसन विभाग की ओर से २१ मार्च से २३ मार्च तक स्वाइन फ्लू,डेंगू एवं मलेरिया जैसी विषाणु जनित मौसमी बीमारीयों की रोकथाम के लिए शहर के शहीद भगत सिंह नगर,कृष्णपुरा एवं अलीपुरा के लगभग ३००० घरों में जाकर सर्वे किया और उन्हें मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए जागरूक किया।
कम्यूनिटी मेडीसन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश भटनागर ने बताया कि इस सर्वें के लिए डॉ.रूपेश कुमार एवं डॉ.श्रेयश गांधी के दिशा निर्देशन में पेसिफिक मेडीकल विश्वविधालय के १०० से ज्यादा विधार्थीओं और स्टॉफ की ४० टीमें बनाई गई जिन्होनें सभी घरों में जाकर लोगों को स्वाइन फ्लू,डेंगू एवं मलेरिया जैसी विषाणु जनित मौसमी बीमारीयों के बचाव के बारें में बताया साथ ही पेम्पलेट वितरित कर परिवारों को जागरूक किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.