‘सारथी’ बालिका पुलिस प्रशिक्षण व शहादल को म्यूज़िकल सलामी

( 9537 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 18 13:03

बांसवाड़ा,स्टेट क्राईम रिकार्ड ब्यूरो (राजस्थान पुलिस) राज सारथी फाऊण्डेशन और केयर संस्था द्वारा ‘सारथी’ बालिका पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा शहादत को सलामी देते हुए ‘म्यूजि़्ाकल सलामी’ 24 मार्च शनिवार को शाम 5 से गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय के स्टेडियम में होगा।
स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक तथा राज सारथी फाउण्डेशन के संस्थापक पंकज चौधरी आईपीएस ने बताया कि सारथी एक सकारात्मक पहल है, जिसमें लाखों की तादात में एक सशक्त माध्यम से बालिकाओं/महिलाओं को वालेंटियर के रूप में तैयार करना है जो राज्य की आधी आबादी को जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस की सहयोगी बनेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस व आम जनता के बीच के गैप को कम करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। आयोजन की तैयारियों को केयर संस्थान के मनन त्रिवेदी व स्वप्निल कुलश्रेष्ठ अंतिम रूप देने में लगे हुए है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.